‘है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर…’, अमिताभ बच्चन ने 22वें दिन तोड़ी चुप्पी, Operation Sindoor पर लिखा ये

Amitabh bachchan Break Silent Over India Pakistan Tension: अमिताभ बच्चन ने आखिरकार 22वें दिन एक ट्वीट किया और अपने भीतर की टीस को फैंस के साथ शेयर किया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की. भारतीय सेना को सराहा.
हाइलाइट्स

  • अमिताभ बच्चन ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की.
  • अमिताभ ने पहलगाम टेरर अटैक पर ट्वीट किया.
  • भारतीय सेना को सराहा, जय हिंद कहा.

मुंबई. अमिताभ बच्चन ने आखिरकार 22वें दिन चुप्पी तोड़ी है. पहलगाम टेरर अटैक के बाद अमिताभ बच्चन ने न तो एक्स पर न ही अपने ब्लॉग में कुछ लिखा था. इसके बाद, 22वें दिन चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम टेरर अटैक पर लिखा है. अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, “छुट्टियां मनाते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से , गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया !!

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, “जब पत्नी ने कहा “मुझे भी मार दो” !! तो राक्षस ने कहा “ नहीं ! तू जाके, ” …. ” को बता “ !बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी : मानो, वो बेटी ” …. “ के पास गई, और कहा : “ है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया “ ..

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, “तो “ …. “ ने दे दिया सिंदूर !!! OPERATION SINDOOR !!! जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, तू ना थमें गा कभी ; तू न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी, कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ !  अग्नि पाथ! अग्नि पाथ ! अग्नि पाथ !!! पाकिस्तानी हारे तो फिर…’

अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर अब लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनकी 22वें दिन पर ट्वीट करने एक यूजर ने लिखा, “बहुत देर कर दी मेहरबा आते आते.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पब्लिक प्रेशर में ट्वीट करने वाले हीरो हैं आप, वरना आपको तो फरक नहीं पड़ा होगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *